देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे युवा पीएम रहे राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज (21 मई) पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि- पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सोशल मीडिया पर #ThankYouRajivGandhi अभियान चला रही है। कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राजीव गांधी – वह व्यक्ति जिसने एक युवा भारत की नब्ज को महसूस किया और हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया। वह आदमी जो युवा और बूढ़े की आवश्यकताओं को समझता था और एक और सभी से प्यार करता था।

आपको बता दें कि 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक बम ब्लास्ट में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।वह वहां पर एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान राजीव गांधी के पास एक 30 वर्षीय महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और राजीव के पास जाकर उसने अपने शरीर को बम से उड़ा दिया। खबरों के अनुसार, श्रीलंका में शांति सेना भेजने से खफा तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था।

Previous articleमंत्री डॉ. हर्षवर्धन 22 मई को संभालेंगे WHO के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का कार्यभार
Next articleकोरोना से जंग में पिछड़ रहे ये राज्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here