मदरलैंड एजेंसी ,
कंटेनमेंट क्षेत्रों के रहवासियों, सब्जी विक्रेताओं और किराना दुकान संचालकों को कराए जायेंगे उपलब्ध
भोपाल(एजेंसी)। कोरोना युद्ध में मानवीय सेवा के प्रयासों में जिला प्रशासन के सहयोग के लिये रेड क्रॉस सोसायटी भोपाल द्वारा 10 हज़ार मास्क दिये गए। रेड क्रॉस की टीम द्वारा कलेक्टर तरूण पिथोड़े के सामने तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा इन मास्क का निःशुल्क वितरण कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों, सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों को किया जाएगा। इस दौरान चैयरमैन पुरोहित ने बताया राज्यपाल , अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी की मंशा अनुरूप अभियान चलाकर पूरे मध्यप्रदेश में 5 लाख मास्क निःशुल्क प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना युद्ध में लगे पुलिस ,स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कोरोंना योद्धाओं के सम्मान में स्थानीय स्तर पर जाकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन और उत्साह वर्धन किया जाएगा। उपमा राय , जिला प्रबंध समिति सदस्य रेड क्रॉस भोपाल के प्रयासों से यह 10 हज़ार मास्क सामान्य नागरिकों के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए है। इसके अलावा मेडिकल स्टाफ के लिए पांच सौ एन 95 मास्क का वितरण भी किया जाएगा।