मदरलैंड संवाददाता,गोपलगंज
गोपलगंज। कुचायकोट प्रखंड बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार अपना पांव पसार रहा है। आंकड़ों में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती देखी जा रही है। अब कोरोना संक्रमण में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लेकिन कारोबारी यह नहीं समझ पा रहे हैं। कि कोरोना क्या है। वह तो सिर्फ अपने धंधे में ही लगे हैं। अपराधियों के मंसूबे पर कुचायकोट थाना ने पानी फेर दिया, कुचायकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर नाहर का गस्ती करने के दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर जा रहे थे। वो भी बिना हेलमेट के थे। जिसको देखते ही पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो दोनों मुजरिम भागने लगे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, तो अपराधियों के पास 25 पीस 8 पीएम विदेशी शराब और बाइक से लैस थे। गिरफ्तार मुजरिम का नाम- दया प्रसाद उम्र 25 वर्ष पिता- स्वर्गीय बिदया प्रसाद, ग्राम- गॅगवाॅ, थाना- सिधवलिया, सरौता प्रसाद उम्र 36 वर्ष पिता- स्वर्गीय ओकील प्रसाद, ग्राम- गॅगवाॅ, थाना सिधवलिया, जिला- गोपालगंज के निवासी हैं। साथ में मोटरसाइकिल भी गिरफ्तार, गिरफ्तार मुजरिम को मौके पर कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया, मिली सूत्रों के अनुसार अपराधीयो का यही धंधा है। पुलिस के सामने अपराधियों को घुटने टेकना पड़ा, दोनों मुजरिमों को थाने लाकर हाजत में बंद कर दिया गया। उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अपराधी चाहे कितना ही सतर्क क्यों ना हो लेकिन पुलिस के हाथों से बच नहीं सकता है। आखिर क्यों ना हो पुलिस तो हमारे देश की आन, बान और शान है, जिसके बदौलत हम सुकून की जिंदगी जी रहे हैं।