मदरलैंड संवाददाता, मांझी

मांझी। देर से ही सही पर सारण जिला प्रशासन ने किया सार्थक पहल। विभिन्न प्रदेशों से होकर यूपी के रास्ते मांझी बलिया मोड़ पहुंच रहे प्रवसियों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क भरपेट भोजन परोसा जा रहा है।स्थानीय एक होटल में भूखे प्यासे प्रवसियों को चावल दाल सब्जी पापड़ चटनी अंचार आदि परोसा जा रहा है। प्रशासन द्वारा होटल संचालक को प्रति प्रवासी 40 रुपये नकद का भुगतान किया जा रहा है। होटल संचालक सारण के डीएम सुब्रत सेन के निर्देश पर सारण के डीपीओ अमरेन्द्र कुमार गोंड लगातार निःशुल्क भोजनालय की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।सरकारी भोजनालय पर प्रवसियों द्वारा भरपेट भोजन कर अपना नाम पता व मोबाइल नम्बर लिखवा कर अपनी उपस्थिति की गणना करानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि 19 मई से शुरू भोजनालय में गुरुवार की शाम तक लगभग दो हजार प्रवासी निःशुल्क भोजन का लाभ उठा चुके हैं। तथा अनवरत आ रहे प्रवासी भोजन करने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बस से अपने गंतब्य की ओर रवाना हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रवसियों के रजिस्ट्रेशन लिए तीन चरणों में पांच पांच शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मांझी पीएचसी के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। भोजनालय पर निःशुल्क सरकारी भोजनालय के दो अलग अलग बैनर लगाए गए हैं। इसके अलावा दो अलग अलग स्थानों पर सामाजिक भोजनालय भी संचालित किए जा रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleसीपीआई(एम) ने राज्यव्यापी आहवान के तहत आज गांधी मैदान के पास सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
Next articleजनसंख्या आधारित ‘सीरो-सर्वेक्षण’ से कोरोना संक्रमण के व्यापकता की होगी निगरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here