मदरलैंड संवाददाता, बाढ़

आज की तारीख में बिहार के दो विभाग सबसे विवादित विभाग बना हुआ है! पहला आपदा प्रबंधन द्वारा संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर! और दूसरा जन वितरण प्रणाली! क्योंकि दोनों विभागों द्वारा जो सुविधा जनता को मिलनी चाहिए वह उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है! कहीं प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है! तो कहीं डीलरों की दबंगई! वैसे भी बिहार के 75 फ़ीसदी डीलर दबंग की श्रेणी में ही आते हैं! जिसके कारण जन वितरण प्रणाली की दुकान सिर्फ लूट का अड्डा बन कर रह गया है!  गरीब और जाति से कमजोर उपभोक्ताओं को उसका वाजिब हक भी नहीं मिल रहा है!
ऐसा ही एक मामला बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड स्थित करनौती गांव के जन वितरण प्रणाली डीलर दिलीप कुमार सिंह के बारे में उजागर हुआ है! जिस पर ग्रामीणों ने दबंग और डकैत होने का आरोप लगाया है! ग्रामीणों ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि डीलर दिलीप कुमार सिंह उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी करते हैं! जबरन ठप्पा लगाते हैं !और आधा माल हड़प कर जाते हैं! यहां तक कि इस डीलर को किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी से कोई भय नहीं है! वे चैलेंज करते हैं कि- जिसको जहां जाना चाहते हो ,जाओ! हमारा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है!
वहीं इस मामले पर जब बाढ़ एडीएसओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात को टाल दिया और कहे कि इस पर हमें मीडिया को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। एसडीओ इस मामले में कुछ भी कह सकते हैं। जबकि एडीएसओ पूरे के  अनुमंडल में आपूर्ति के पदाधिकारी हैं।

Click & Subscribe

Previous articleजनसंख्या आधारित ‘सीरो-सर्वेक्षण’ से कोरोना संक्रमण के व्यापकता की होगी निगरानी
Next articleदारौंदा डाकघर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां जनधन खाता के नाम पर बिचौलिया द्वारा उगाही जा रही पैसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here