हरप्रीत सिंह
मदरलैंड संवाददाता,लुधियाना

सोनिया डांस अकेडमी बी आर एस नगर की डायरेक्टर सोनिया ने बताया की लॉक डाउन के दौरान बच्चो में क्लासिकल और पंजाबी भंगड़ा सिखने का करेज बढ़ गया है दिन प्रतिदिन बच्चे ऑनलाइन क्लास के लिए आ रहे है  अहाना उम्र 4 साल ने बताया की उसे क्लासिकल डांस बहुत पसंद है बॉलिवुड एक्टर माधुरी दीक्षित की फैन है उनकी तरह डांस करने का शोक है गुरनूर 4 साल की ने बताया की पंजाबी बॉलीवुड भंगड़ा का बहुत शोक है जो अब ऑनलाइन सिख रही है सोनिया ने बताया की सुबह 12 बजे  से 1 बजे क्लासिकल और 1 बजे  से 2 बजे पंजाबी बॉलीवुड डांस सिखाया जाता है सौदा खरा खरा और लेहंगा गाने पर डांस सिखाया जा रहा यह तीन महीने में बच्चा आसानी से सीख जाता है क्लासिकल को कम से कम पांच साल लगते है क्लासिकल में शुरुआत में श्लोक करते है दूसरा स्टेप हाथ की मुद्राएं सिखाई जाती है उसके बाद हाफ सीटिंग पोजीशन सिखाई जाती है सोनिया ने बताया की सिद्धि ,दिया और हसरत जो की पिछले एक साल से सेमि क्लासिकल सिख रही है और बड़ी लगन के साथ डांस करती है  सोनिया ने बताया की वो पिछले 15 साल से डांस सीखा रही है युथ फेस्टिवल में सेमि क्लासिकल में पुरे पंजाब में भी प्रथम बजी मारी थी

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना के दहशत के बीच बिहार के प्रवासी मजदूरों के समस्याओं को हल करने के लिए राजनीति शुरू
Next articleबच्चो और गरीबो की बदुआए ले डूबेगी कैप्टन सरकार को अगर स्कूल फीस और बिजली बिल न किए माफ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here