मदरलैंड संवाददाता,
अररिया- फारबिसगंज प्रखंड के सोनपुर क्वारंटाइन सेंटर के बाहर घूमने पर ग्रामीणों द्वारा मनाही करने पर प्रवासी मजदूरों ने शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि इस दौरान प्रवासियों ने केन्द्र के बाहर मकई लदा एक ट्रैक्टर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामला नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र सोनापुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पंचगछिया क्वारंटाइन सेंटर का है। दो पक्षों के बीच मामला गंभीर होते देख घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीओ योगेश कुमार सागर, डीएसपी मनोज कुमार सहित विभिन्न थाना के पुलिस वहां पहुंचकर दोनो पक्षों को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय पंचगछिया क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे राज्यों से आए कई प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। अधिकांश गांव के ही रहने वाले हैं। बताया गया कि शुक्रवार को कुछ मजदूर बाहर टहल रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब सेंटर पर ही सारी सुविधाएं मिल रही है तो फिर बाहर क्यों घूम रहे हो। बताया गया कि इस बात को लेेकर ग्रामीणों व इन प्रवासियों के बीच शुक्रवार शाम में कहासुनी हुई। लेकिन मामले को बिगड़ता देख बथनाहा ओपी प्रभारी राजेश रंजन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया।