सुरेंद्र सिंह
मदरलैंड संवाददाता,बदायूं
बदायू जिले के विकासखंड जगत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पढ़ोलिया में रामगोपाल पुत्र गंगाराम गांव में ही फोटोस्टेट की दुकान चलाता है जिसमें आधार से लेनदेन का कार्य करता है वहीं गांव के हेतराम पुत्र गिरवर ने रामगोपाल से पैसे निकलवाए जिस से ₹2000 निकालने को कहा लेकिन उसने खाते से कुछ ज्यादा रुपए निकाल लिए और हेतराम को ₹2000 दे दिए इसके बाद कई दिनों बाद फिर वह ₹2000 निकालने गए फिर उसने लगभग ₹3000 खाते से निकाले और 2000 दे दिए जब हेतराम बैंक में पासबुक एंट्री कराने गए तो पता चला कि कई बार अंगूठा लगवा करमेरे खाते से ₹9000 निकाल लिए और हमें मात्र ₹6000 ही दिए हैं जब हमने कहा कि हमारे खाते से आपने रुपए ज्यादा क्यों निकाले तो कहा हमने जो आपने बताएं वही रुपए निकाले हैं ज्यादा नहीं निकाले हैं जो निकले हैं वह आपकी बैंक ने काट लिए होंगे हमने नहीं निकालेंगे ऐसा कहकर उनको समझा दिया और उसने हमारे साथ धोखा किया ऐसा ही उसने गांव के आधा दर्जन लोगों के खातों से अंगूठा लगवा कर रुपए निकाले इसकी शिकायत मैंने थाना मूसाझाग में दी है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई