मदरलैंड संवाददाता,

मोकामा में श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर किया हंगामा किया है । अप मेन लाइन से जा रही खाली दूसरी श्रमिक  एक्सप्रेस ट्रेन पर  पथराव किया गया है। जिसमें कई गाड़ियों के शीशे पूरी तरह से टूट गए हैं।
 हालांकि दूसरी श्रमिक ट्रेन जो खाली थी मोकामा स्टेशन नहीं रुकती लेकिन चलती ट्रेन  में मोकामा स्टेशन पर खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने जमकर पथराव किया है। वहीं स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की गई है।
 मोकामा स्टेशन परिसर पर खाली पड़ी दुकानों को भी तोड़ा गया है तथा सफाई कूड़ेदान को भी क्षतिग्रस्त किया गया।
 स्टेशन परिसर को पूरी तरह से गंदा कर दिया गया। बताया जाता है कि मोकामा में श्रमिक ट्रेन पिछले 4 घंटों से खड़ी थी। लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से ट्रेन मोकामा में ही रुकी थी।इस चिलचिलाती गर्मी में 4 घंटों में यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया।यात्रियों ने जमकर बवाल काटते हुए तोड़फोड़ और हंगामा किया।हंगामे के बाद मोकामा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन को फिलहाल आगे के लिए रवाना किया गया है। बताया जाता है कि ट्रेन बरौनी जा रही थी। लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से मोकामा में ही खड़ी थी।

Click & Subscribe

Previous articleपटना,जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प,2 महिला सहित आधा दर्जन घायल
Next articleग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, सात पर हत्या का मामला दर्ज , तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here