मदरलैंड संवाददाता,

 चकिया:- पू च:  –  जिले में अपराध आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है पुलिस को आए दिन अपराधियों से मिल रही है नई चुनौतियां।
 बीती रात थाना क्षेत्र के गांव कोयला बेलवा टोला बखरी निवासी प्रमोद ठाकुर के पुत्र अमरेंद्र कुमार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी .गोली नजदीक से कनपटी में मारी गई थी जिस कारण उनकी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई .घटना की सूचना पर
रात्रि में ही  डीएसपी शैलेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की सूक्ष्मता से तफ्तीश की और शव को अपने कब्जे में ले लिया। रविवार की सुबह आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया .
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम:-.
.हत्या की खबर सुन मृतक के परिजन तथा  आक्रोशित ग्रामीण  ने थाना पहुंच शव को ले जा रही वाहन के आगे मृतक की पत्नी बैठ गयी व ग्रामीण थाना के सामने ही एनएच 28 को जोड़ने वाली सड़क को जाम कर
 विरोध प्रदर्शन करने लगे  तथा घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे.
मौके पर डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने पहुंच  लोगों को समझा बुझा शांत कराया तथा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब आक्रोशित लोग शांत तथा  जाम समाप्त किया. जाम करीब एक घंटे तक रहा.
हत्या कांड को लेकर मृतक की पत्नी सुनीता कुमारी उर्फ बच्ची कुमारी ने तीन को नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक की पत्नी ने थाने को दिये आवेदन में  बताया है कि बीती रात मेरे पति  घर पर थे। उसी दौरान धर्मपुर निवासी सबितेश कुमार सिंह ने मेरे पति के मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया  तथा थोड़ी ही देर के  बाद  सबितेश सिंह व धर्मपुर निवासी हरेंद्र राम तथा कुंदन ठाकुर दो    बाइक पर सवार होकर दरवाजे पर आ धमके और 10 मिनट में लौटने का आश्वासन दिया,इस पर मेरे  पति उन लोगों के मेल में आकर अपनी बाइक से उन लोगों के साथ घर से निकले  कुछ दूर आगे जाने  पर वहां पहले से खड़े तीन अन्य व्यक्ति भी अलग-अलग बाइक पर सवार हो गए और वहां से चल दिए।कुछ समय बीतने पर  उनके नंबर पर संपर्क किया परंतु बात नहीं हुई तो अधिक देर होने पर  शक हुआ। . इस पर हमारे चचेरे ससुर मुन्ना ठाकुर  व देवर राजा ठाकुर साइकिल व टोर्च  के साथ खोजबीन के लिए निकल पड़े खोजबीन के क्रम में  उक्त स्थान के पास पहुंचे  कुंदन कुमार पति को  गोली मारा व अन्य आरोपी हवा में फाईरिंग कर भाग खड़े हुए।
 वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.।हत्या को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।
मृतक बास घाट चौक पर ग्रामीण बैंक का सीएसपी संचालन का परिवार का भरण पोषण करता था तथा परिवार का अकेला कमाओ सदस्य था.हत्या से परिवार पर  दुख का पहाड़ गिर पड़ा  है ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना काल में दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हैं डॉ मुकेश मिश्र
Next articleशिकारपुर थाने में एफ आई आर के लिए घुस लेते वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here