मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

जिले के एक वायरल वीडियो में शिकारपुर थाने के मुंशी वॉरलेस ऑपरेटर माधव, एसआई श्याम बहादुर ठाकुर और थाना प्रभारी के के गुप्ता नजर आ रहे हैं. साथ ही पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर करने के लिए पीड़ित से पैसे की मांग की जा रही है। रविवार को नरकटियागंज के शिकारपुर थाने का तीन वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिकारपुर थाने के मुंशी वॉरलेस ऑपरेटर माधव,एसआई श्याम बहादुर ठाकुर और थाना प्रभारी के के गुप्ता नजर आ रहे हैं। इसमें पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर करने के लिए पीड़ित से पैसे की मांग की जा रही है।गौरतलब है कि पहले वायरल वीडियो में शिकारपुर थाने के मुंशी वॉरलेस ऑपरेटर माधव साफ-साफ बोलते नजर आ रहे हैं कि अगर एफआईआर करना है तो बड़े बाबू को खर्चा देना होगा। बिना खर्च किए कोई काम नहीं हो सकता। वहीं वीडियो में पीड़ित बोल रहा है कि लॉकडाउन है, पैसा नहीं है, एक तो हमारा नुकसान हुआ है और ऊपर से पैसे कहां से दें। तब मुंशी माधव जवाब देते हैं कि पैसा तो खर्च करना ही पड़ेगा। एफआईआर ऐसे नहीं होता है। पीड़ित द्वारा दिया गया शिकायती पत्र’पैसा दोगे तभी दर्ज होगी एफआईआर’ साथ ही थाना मुंशी आगे कहते हैं कि पुलिस और कोर्ट के चक्कर में लावारिस बनना पड़ता है, तब जाकर काम होता है। जिसके बाद पीड़ित ने कुछ पैसे देने की बात कही, जिसके जवाब में वॉरलेस ऑपरेटर माधव ने कहा कि पैसा कम नहीं होगा। यहां पूरा पैसा एक साथ देना होगा। यह बनिया की दुकान नहीं है, जहां दो हजार अभी और बाकी पैसा बाद में, पहले पैसा दोगे तभी जाकर एफआईआर दर्ज होगा।तुम कलक्टर नहीं हो’वहीं, दूसरे वीडियो में शिकारपुर थाना प्रभारी के के गुप्ता के पास पीड़ित एफआईआर करने की फरियाद करता दिख रहा है। जिसमें थाना प्रभारी पीड़ित को डराते-धमकाते नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी पीड़ित से बोल रहे हैं कि तुम कलक्टर नहीं हो कि तुम बोलोगे तो केस कर देंगे। दूसरा पक्ष भी तुम पर केस कर सकता है।
“पैसा देने के बाद मिला आश्वासन”
इसके बाद पीड़ित शिकारपुर थाना के एसआई श्याम बहादुर ठाकुर के पास पहुंचता है। तीसरे वीडियो में पीड़ित एसआई श्याम बहादुर ठाकुर को आवेदन दे रहा है। साथ ही वो एफआईआर करने के एवज में उनको पैसे भी दे रहा है। जिसके बाद वीडियो में एसआई श्याम बहादुर ठाकुर द्वारा पीड़ित को आश्वासन दिया जा रहा है कि एफआईआर हो जायेगा।इस मामले में जब शिकारपुर थानाध्यक्ष से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहे कि वीडियो वायरल हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

 

Click & Subscribe

Previous articleसीएसपी संचालक की अपराधियों ने गोली मार की हत्या.
Next articleसहरसा में  फिर  मिलें आठ नए कोरोना पोजेटिव मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here