मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
जिलाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया जानकारी , 1223 में 1101 का रिपोर्ट निगेटिव 122 की रिपोर्ट आनी बाकी
जिले में फिर 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है । जिसे लेकर जिलापदधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पुष्टि की है। वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा कि 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर बढ़कर 21 हो गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार देर रात 8 नए कोरोना पोजेटीव केस मिले है जिले में एक्टिव केस की संख्या 21 हो गयी है। जो पंजाब से दो, हरियाणा से तीन, दिल्ली से एक, महाराष्ट्र से आए हुए श्रमिकों में कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हुई है। सभी लोग सहरसा जिले के विभिन्न जगहों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लॉकडाऊन के बाद से अबतक जिले में कोरोना पोजेटिव के टोटल 30 केस मिले थे जिसका इलाज किया जा रहा था जिसमें से 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन लोगों को रविवार को ही रिलीज किया गया था । जिसके बाद अब जिले में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या 21 है जिसका इलाज चल रहा है। अभी तक जिले से 1223 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमे से 1101 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है, शेष 122 का रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।