मदरलैंड संवाददाता, योगापट्टी
शनिचरी थाना क्षेत्र में करोना संक्रमित प्रवासियों के मिलने से तीन गांवों को बांस बल्ली से सील कर दिया गया है व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, स्थानीय मुखिया के पुत्र के द्वारा बेवजह मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट बिना लाइसेंस के प्रतिबंधित क्षेत्र से निकलने के दौरान पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पुछ ताछ व जांच पड़ताल करने के क्रम में मुखिया पुत्र व मुखिया ने पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट किया। घटना के बाबत पुलिस पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया है कि बहुअरवा पंचायत के मुखिया अनवर आलम व उसके पुत्र नन्हे आलम के द्वारा विगत 28 अप्रैल को शाम छः बजे मुखिया पुत्र अपने निवास स्थान प्रतिबंधित क्षेत्र गोरा बीनटोलिआ गांव से बिना हेलमेट लाइसेंस के कहीं जा रहा था, फिर हम सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते हुए उस युवक को रोककर बेवजह प्रतिबंधित क्षेत्र से निकलने का कारण पूछा और लाइसेंस और हेलमेट की पूछताछ की इस दौरान मुखिया पुत्र हम से उलझ गया, फिर उसने अपने पिता मुखिया अनवर आलम व अन्य लोगों को फोन कर बुलाया, फिर मुखिया व उसके पुत्र ने मुझे भदी भदी गाली देते हुए मेरे वर्दी के कॉलर को पकड़ कर जमीन पर घसीटते हुए गांव में अंदर खींच कर ले जा रहा था और मेरे साथ मारपीट किया, ड्यूटी पर तैनात अन्य महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा बीच बचाव करने पर मुझे छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि इस घटना की जवान के द्वारा आवेदन मिला है, और आगे की कार्यवाही की जा रही है। बता दे की स्थानीय मुखिया 17 मार्च को बंगाली कॉलोनी स्थित शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के नर्तकी के साथ स्टेज पर डांस कर रहा था, जिसकी वीडियो वायरल हुई थी, जिसकी खबर अखबार में भी छपी थी।