मदरलैंड संवाददाता,
हसनपुरा(सीवान) ।रघुनाथपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऑन अली तथा पूर्व जिलापरिषद प्रत्याशी जॉन अली के नेतृत्व मे शनिवार क्षेत्र के सैकड़ो जरूरतमन्दो के बीच राशन समाग्री के साथ साथ कपड़ा व चप्पल का वितरण किया गया।इस दौरान ऑन अली ने बताया कि देश मे लॉक डाउन 04 लगने के कारण गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को खाने पीने की कमी को दूर करने के लिए लगभग एक माह से अधिक लगातार राहत समाग्री के तौर पर चावल, आटा, दाल, आलू,पियाज,लौकी,केला, संतरा ,मास्क व सेनेटाइज का वितरण सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए किया जा रहा है।साथ ही कोई गरीब ईद मनाने से वंचित न हो इसके लिए क्षेत्र में घूम घूम कर कपड़ा,चप्पल,सेवई और 5 सौ रुपये दिया गया ताकि सभी लोग ईद का त्योहार खुशी खुशी मना सके। जॉन अली ने सभी को लॉक डाउन पालन करने का अपील किया तथा कहा कि हम सभी को मिलकर दुआ करनी चाहिए हिंदुस्तान से कोरोना वायरस खत्म हो जाये।वही ऑन अली की पुत्री याना अली भी राहत सामाग्री वितरण करने में लगातार अपनी पिता की नक्शे कदम पर चल रही है।याना अली की जज्बे को उपस्थित सभी लोगो ने खूब सराहना किया तथा खूब दुआएं दिया।मौके पर रेहान अली,गुड्डू सिंह,जीशान आबिदी,नेयाज अहमद,आयाज हुसैन,ओम जी,चंदन कुमार,शेख शरीफ,सैफ अली खान,परवेज आलम, शेर अली शेख तुफैल,हृदय कुमार गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।