खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने रविवार को दिए बयान में कहा कि बीसीसीआई (BCCI) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आयोजन की इजाजत भारत सरकार के कोरोना वायरस से प्रभावित हालातों को नियंत्रण में लाने के बाद ही दी जाएगी। रिजिजू ने कहा कि आईपीएल तब ही होगा जब लोगों के स्वास्थय को कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘भारत में, सरकार को इस पर फैसला करना होगा और ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम महामारी की स्थिति पर कैसे नियंत्रण करते हैं और बतौर देश कैसे आगे बढ़ते हैं। फिलहाल हम देशवासियों के स्वास्थ्य को सिर्फ इसलिए खतरे में नहीं डाल सकते क्योंकि हमे खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना है।वहमारा ध्यान कोविड-19 के खिलाफ लड़ने पर है।

बीसीसीआई फिलहाल अक्टूबर-नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन करने पर विचार कर रही है। हालांकि टी20 विश्व कप का आयोजन भी अक्टूबर-नवंबर महीने में ही आयोजित होना है। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक टूर्नामेंट का ही आयोजन हो सकेगा।

आईपीएल या टी20 विश्व कप में से कौन सा टूर्नामेंट खेला जाएगा और किसे रद्द किया जाएगा, इसे लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई के लिए आईपीएल बेहद अहम टूर्नामेंट है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नजरिए से विश्व कप ही सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है।हालांकि कोरोनावायरस महामारी के नियंत्रण में आने से पहले दोनों में से किसी टूर्नाेमेंट का आयोजन नहीं हो सकता है। इसलिए फिलहाल फैंस को केवल इंतजार करना होगा।

 

Previous articleरमजान पर टीवी की इन अभिनेत्रियों ने लिया ऐसा लुक
Next articleअंतराष्ट्रीय जांच के लिए तैयार हुआ चीन, कोरोना की सच्चाई अब आएगी सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here