मदरलैंड एजेंसी ,
बीजिंग (एजेंसी)। चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी क्यूहू 360 ने ट्रंप प्रशासन की ‘व्यापार का राजनीतिकरण’ करने के लिए आलोचना की है। अमेरिका ने चीन की 33 कंपनियों और सरकारी इकाइयों पर निर्यात प्रतिबंध लगाए हैं, जिसके बाद यह बयान आया। नए प्रतिबंधों की घोषणा शुक्रवार को हुई, जिसके साथ ही अमेरिका ने चीनी कंपनियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। इन कंपनियों पर सुरक्षा कारणों या मानवाधिकार संबंधी मुद्दों के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधों की सूची में ताजा नाम क्यूहू 360 का है, जो एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर और वेब ब्राउजर का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। इन कंपनियों को वाणिज्य विभाग की सूची में शामिल करने से अमेरिकी बाजार में इनकी पहुंच सीमित हो जाएगी क्योंकि इन्हें निर्यात के लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी। क्यूहू ने कहा, ‘‘हम इस गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई और अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा व्यापार, वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान और विकास का राजनीतिकरण करने पर दृढ़ता से विरोध करते हैं।