मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के तिरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 चकला गांव में सोमवार की रात एक किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । इस हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं शव देखने उमड़ी सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है । वहीं हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं मृतक की पहचान 55 वर्षीय बेचन यादव किसान के रूप में किया है । जिसकी हत्या सोमवार की रात धारदार हथियार से कर दी गई है । बताया जा रहा है कि सुबह कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे तो उसकी नजर खेत में पड़े शव पड़ी जिसके बाद शव को देखने के लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा । वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार स्वभाव का था । इससे किसी की क्या दुश्मनी रही होगी । वहीं मृतक की पुत्रवधू चमेली देवी ने बताया कि रात में करीब आठ बजे हमलोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में जाकर सोने चले गए । उसके कौन आया कौन उन्हें ले गया । यह हमलोगों को पता नहीं है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन पुलिस मामले को लेकर की बिन्दुओं पर छानबीन शुरू कर दिया है।