कोरोना संकट के बीच रिकार्ड तोड़ गर्मी के बीच सूरज अब मानो आग बरसा रहा है। ऐसे में नौतपा का असर मंगलवार को पूरे उत्तर भारत में दिखाई दिया। राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आसपास के जिलों में भी भीषण गर्मी रही। इसके अलावा दिल्ली में भी तापमान 47.6 डिग्री और हरियाणा के हिसार में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके चलते दिन भर चिलचिलाती धूप एवं लू के थपेड़ों से दिल्लीवासियों का हाल बेहाल रहा। मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन और राहत के कोई आसार नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक मंगलवार को सुबह से ही मौसम में खासी तल्खी महसूस की गई। दिन चढ़ने के साथ-साथ तो हालत और खराब होती गई। तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच घर-दफ्तर से बाहर निकलना दुश्वार था। अभी दो दिन तक गर्मी और लू का यह दौर जारी रहेगा। तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसकी मुख्य वजह उन्होंने राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाएं और मौसम का शुष्क होना बताया. शुक्रवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर दो तीन दिन रहेगा, जिसके चलते सप्ताहांत में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।

अपने बयान में आइएमडी के उपमहानिदेशक केएस होसलिकर ने कहा कि कृपया भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 28 मई गर्मी की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। इसके अलावा अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, आंतरिक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

Previous articleकोरोना से प्रभावित देशों की सूची में भारत ने ईरान को हराया
Next articleWHO ने दी चेतावनी, बहुत बुरा होगा कोरोना का दूसरा दौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here