मदरलैंड संवाददाता,
छपरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र में रौजा तेलपा में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। उक्त व्यक्ति हरेंद्र राम बताया जाता है जो परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव का रहने वाला जमीन खरीद विक्री करने वाला बताया जाता है। मिलि सूचना अनुसार गुरुबार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने हरेंद्र को घर मे घुुुस कर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि मृतक जमीन का कारोबार करता था। घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दियाा है।