देश में जारी कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष शनिवार को पूरा हो रहा है। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक करार दिया है। अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हमेशा प्रगतिशील रहा है। अमित शाह ने शनिवार को किए गए ट्वीट में कहा है कि, ‘ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा।

एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्री ने कहा कि, ‘मोदी जी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है बल्कि 6 दशक की खाई को पाट कर विकासपथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है। यह 6 वर्ष का कार्यकाल ‘गरीब कल्याण व रिफ़ार्म’ के समांतर समन्वय की एक अभूतपूर्व मिसाल है। अमित शाह ने कहा कि, ‘ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की जनता का जो अटूट विश्वास है वैसा देश की जनता का अपने नेतृत्व में विश्वास दुनिया में विरले ही देखने को मिलता है। मोदी सरकार को चुन कर इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

उन्होंने कहा कि ‘आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं गत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने वाले भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम व संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

Previous articleपाकिस्तान में बढ़ा कोरोना का कहर
Next articleपिंजरा तोड़ समूह की सदस्य नताशा अरेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here