पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान है वहीं इस वायरस के बढ़ते प्रकोप और महामारी की चपेट में आने से आज न जाने ऐसे कितने लोग है जिनकी जाने जा चुकी है, इतना ही नहीं इस वायरस की चपेट में आने कर रोज लाखों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे है, वहीं कोरोना वायरस से देशभर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण आज पूरा मानवीय पहलू तबाही की छोर पर आ खड़ा हुआ है। वहीं इस वायरस का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश के कई बड़े इलाकों में देखने को मिल रहा है।

फर्रुखाबाद में दो युवक कोरोना पॉजिटिव निकले: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दिल्ली व अहमदाबाद से लौटे दो युवक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।25 मई को दोनों युवक गांव आए थे.ल। शनिवार को दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 33 हो गई है इसमें से 18 ठीक होकर घर आ चुके हैं।

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से एक और मौत
फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित नगर निगम की महिला पार्षद ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया है। आगरा में कराई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले में अब तक 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 236 संक्रमित मिले हैं।

यूपी में 275 नए कोरोना पॉजिटिव, 4410 डिस्चार्ज

यूपी शुक्रवार को 275 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 7445 हो गई थी। इनमें से 2874 एक्टिव केस हैं। 4410 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि शुक्रवार तक कुल 201 मरीजों की मौत हो चुकी थी।

Previous articleइस शहर में 1 जून से बंद होंगी मुफ्त राशन की व्यवस्थाएं
Next articleजम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here