मदरलैंड संवाददाता,

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पटना शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से निजात  दिलाने हेतु  संबंधित विभाग के  अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक में नाला कोअतिक्रमणमुक्त करने हेतु एक जून से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने, नाला के संपूर्ण भाग को क्लीन एवं क्लियर करने, शहर के कवर्ड नाले की साफ-सफाई करने,  सम्प हाउस एवं स्लूइस गेट की सचारू व्यवस्था करने,जगह-जगह अवस्थित मैनहोल की सफाई करने आदि विंदुओं की अंचलवार समीक्षा की।
इसके लिए पटना शहर अवस्थित बड़े नालों यथा- बादशाही नाला ,कुर्जी नाला, मंदिरी नाला, बाकरगंज नाला ,सैदपुर नाला, सरपेंटाइन नाला, एन कॉलेज नाला, योगीपुर नाला, नंदलाल छपरा से मीठापुर बाईपास नाला, आनंदपुरी नाला आदि पर विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने तथा नाला की साफ-सफाई कर जल  का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
बैठक में शहर के प्रमुख नालों पर से स्थायी/अस्थायी संरचना हटाने हेतु 1 जून से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर 7 दिनों के भीतर नालों  को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया ।
इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी, एवं अभियंतागण को आगामी मानसून को देखते हुए पूरी जिम्मेवारी, निष्ठा एवं समर्पण भाव से सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने  स्पेशल एनक्रोचमेंट ड्राइव चलाने हेतु अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को 6 टीम गठित करने तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
इस अभियान में नगर निगम, बिजली विभाग ,जल संसाधन विभाग, वन विभाग के अधिकारी के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को शामिल कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को प्रभावी तेज किया जाएगा।
बादशाही नाला अवस्थित महुली, मरचा मिर्ची , ज्ञान गंगा स्थलों पर अतिक्रमण की समस्या को दूर करने तथा नाला में पानी के बहाव में कोई अवरोध ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
दानापुर ,कंकड़बाग एवं पटना सदर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने बादशाही नाले में भू अर्जन के मामले का निष्पादन अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को संप हाउसों का निरीक्षण कर सुचारू व्यवस्था बनाये  रखने का निर्देश दिया।
पटना शहर में अवस्थित बड़े कवर्ड नाले यथा बोरिंग कैनाल रोड ,आशियाना दीघा रोड नाला आदि की नियमित रूप से व्यापक एवं प्रभावकारी सफाई करने हेतु कार्य योजना बनाने तथा कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया।
बैठक में बुडको के प्रबंध निदेशक श्री रमण कुमार, नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री हिमांशु शर्मा, अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्रीमती शीला ईरानी,  अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव , अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अनुमंडल पदाधिकारी  दानापुर, सभी कार्यपालक पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी तथा ग्रामीण कार्य विभाग पथ निर्माण विभाग सोन नहर बाढ़ नियंत्रण के अभियंतागण मौजूद थे।

 

Click & Subscribe

Previous articleवर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ का हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक डिजिटल मीडिया कार्यशाला का आयोजन।
Next articleसमीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता ने वाल्मीकिनगर गंडक बराज का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here