मदरलैंड संवाददाता,
सीवान ।शनिवार को पटना में आशुतोष कुमार ने नई राजनैतिक पार्टी राष्ट्रीय जन जन पार्टी का एलान किया।इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कार्यकर्त्ता शामिल हुये। नई पार्टी के गठन से पहले गांधी मैदान पहुंच गांधी मैदान की मिट्टी को नमन किया। जहां उनके साथ रामदेव विचार मन्च के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, गोल्डेन शाही, राकेश चौबे, मन्नु शाही, पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे। पार्टी के ऐलान के साथ ही आशुतोष ने कहा कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लडुंगा, यह समाज का उठान हमारा संकल्प है। अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि नया विकल्प बिहार में समय की मांग है “अबकी बार बदलो बिहार” का आह्वान प्रदेशवासियों से किया। यह सामाज के सभी वर्ग की पार्टी होगी जिसका मकसद अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाना होगा।