मदरलैंड संवाददाता,

 गोपालगंज। थावे प्रखंड के चनावे मंडल कारा में डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डो एवं खंडों की तलाशी ली गई। यह छापेमारी लगभग दो घंटे तक चली । जानकारी के मुताबिक चनावे मंडल कारा में डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डो एवं खंडों की तलाशी ली गई। वहीं एसपी ने छापेमारी के बाद बताया कि जेल के सभी खंडों, वार्डो ,जेल अस्पताल एवं महिला वार्ड में संघन तलाशी ली गई।जिसमें आपतिजनक सामान कूड़ा में से एक सड़ा मोबाइल व पुराना सिम बरामद हुआ। डीएम ने तलाशी लेने के दौरान महिला वार्ड में महिला बंदियों से खाना एवं साफ सफाई के बारे में पूछताछ की।साथ ही महिला बंदियों के बच्चों से भी बात की ।और उनका हाल चाल लिया। छापेमारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान व जेल अधीक्षक अमित कुमार के साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

Click & Subscribe

Previous articleबाल बंदी गिरफ्तार।कुछ दिनों पहले मोतिहारी पर्यवेक्षण गृह का दिवार फांद के भागा था ।
Next articleछिनतई में तीन लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here