मदरलैंड संवाददाता,

डुमरिया घाट/पू च:- थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 74 पथ के हुसैनी बाजार के समीप शनिवार को बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक नन्हे कुमार (17) उतरी हुसैनी पंचायत के कास्वा टोला गांव का निवासी बताया जाता है। घटना के सम्बंध में स्थानीय थानाध्यक्ष रमण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक सड़क पार कर रहा था, तभी केसरिया से खजुरिया की तरफ जा रही बाइक ने ठोकर मार दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया है। घटना के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleसमीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता ने वाल्मीकिनगर गंडक बराज का किया निरीक्षण
Next articleडबल मर्डर से थर्राया मोकामा, मोकामा टाल में 2 महादलित युवक की पीट पीट कर हत्या,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here