मदरलैंड संवाददाता, बगहा
शनिवार को बगहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के गजेंद्रधर मिश्रा, मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, सतीश वर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, जयप्रकाश अमितेश पाठक, विजय साहू, नीतू जयसवाल, दीपक राही, कामेश्वर तिवारी, राहुल सिंह, सुशील चौधरी, दिवाकर चौधरी, बृजेश शाह, रत्नेश पांडेय , मुरारी तिवारी, दिवाकर कुमार  दर्जनों कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विधायक राघव शरण पांडेय ने कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की 6 वर्ष की कार्यकाल पूरी होने के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी की साहसिक एवं निडर, बेबाक फैसलों को लेकर देश में विश्वास के साथ विकास की गंगा बहाई गई। इसके दौरान विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने पत्रकारों के बीच प्रेस जारी कर अपने बगहा विधानसभा  के विधायक आर एस पांडेय के द्वारा कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों से रूबरू होते हुए जनता के समक्ष मोदी जी के द्वारा अपने कार्यकाल में की गई विकास तथा लिया गया फैसला को दर्शाते हुए कहीं गई। इस अगले कड़ी में सम्मानित नागरिकों को अभिनंदन करते हुए भारत सरकार का संदेश को पहुंचाने लिए उचित माध्यम से अवगत कराने को समर्पित । इस पर उन्होंने भारत सरकार की अहम विभिन्न फैसलों को लेकर एक निम्नलिखित विवरण तैयार कर कार्यकर्ताओं बीच परोसा गया है। जिसमें धारा 370 की समाप्ति, नागरिकता संसोधन क़ानून, तीन तलाक़ क़ानून, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पर सर्वोच्च न्यायालय का फ़ैसला- महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ। कोरोना संकट से निपटने के प्रशंसनीय प्रयास। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे हुए। पूरा देश गौरवान्वित है कि चुनावी घोषणा पत्र में किए गए सभी महत्वपूर्ण वादों पर पहल करने और पूरा करने का काम सरकार ने किया है।
संक्षेप में, निम्नलिखित कार्यों का उल्लेख वांछनीय है।1.संविधान की धारा 370 की समाप्ति और पूरे देश में ‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ का प्रावधान भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से संकल्प रहा है। 2019 में मिले प्रचंड जनादेश के फलस्वरूप पार्टी अपने बलबूते पर संकल्प का सपना पूरा करने की स्थिति में आ गई। अतः सत्ता में आने के साथ साथ इस पर काम शुरू हुआ और अगस्त 2019 में संविधान में आवश्यक परिवर्तन कर लिए गए।
2.नागरिकता  क़ानून में संशोधन कर तीन पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आए लोगों को भारतीय नागरिक बनाने का वादा भी पूरा किया गया।
3.नवंबर, 2019 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय ने रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। 4.तीन तलाक़ क़ानून पास कर सदियों से चली आ रही कुप्रथा का अंत किया गया जिससे मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत मिली है।
5.ऐतिहासिक बोडो शांति समझौता पर 2 जनवरी, 2020 को हस्ताक्षर हुए। 6.कोरोना वैश्विक महामारी में देशव्यापी लाकडाउन के साहसिक निर्णय से देश में हज़ारों जानें बची हैं। संक्रमण और मृत्यदर के मामले में भारत की स्थिति कई बड़े देशों से अच्छी।
7.महामारी के दौरान हर गाँव और नगर में राशन की व्यवस्था की गई है । हर गरीब परिवार को जन धन योजना, किसान सम्मान योजना, समाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना के अंतर्गत राशी का भुगतान खाते में किया गया है। 8.प्रवासी मज़दूरों को घर आने के लिए रेल भाड़ा का खर्च सरकार उठा रही है। मैंने भी इस सम्बंध में माननीय मुख्य मंत्री से अनुरोध किया था।
9.महामारी में रोज़गार सृजन के लिए मनरेगा का विस्तार किया गया है ताकि स्थानीय ग़रीबों और प्रवास से लौटे मज़दूरों को जीवन यापन में सहयोग मिल सके। 10.अर्थव्यवस्था को महामारी के कुप्रभावों से राहत देने के लिए माननीय प्रधान मन्त्री ने 20 लाख करोड़ जो सकल घरेलू उत्पाद का क़रीब 10% है, की घोषणा की है। 11.कोरोना के दौरान और बाद के समय को ध्यान में रखकर माननीय प्रधान मन्त्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का आह्वान किया है।
12.कई नए कार्यक्रम- एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड; जल शक्ति अभियान, ई ई सिगरेट पर प्रतिबंध; – लागू किए गए। इन सारी बातों को मद्देनजर देखते हुए अब वह दिन दूर नहीं है कि भारत को विश्व गुरु बनने में कोई संदेह हो। इसके साथ ही विधानसभा की सभी माननीय नागरिक को अभिनंदन समर्पित।

 

Click & Subscribe

Previous articleफिर से आए प्रवासी ट्रेन से अपने घर
Next articleअंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here