मदरलैंड संवाददाता,
वाहेगुरू पब्लिक स्कूल , पमाल के छात्रों द्वारा शिक्षिका प्रिया भंडारी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया । छात्रों के द्वारा मासिक धर्म संबंधी पोस्टर बनाए गए ।ऑनलाइन इस प्रतियोगीता में बच्चो ने अलग अलग तरीके से पोस्टर बनाए इस पोस्टर में बच्चो ने मैसेज दिया की हमे सफाई का कैसे ध्यान रखना चाहिए इस के साथ देश के हर एक नागरिक का फर्ज है की वो आपने देश को साफ सुथरा रखे प्रिंसिपल श्रीमती बलजीत कौर ने मासिक धर्म की शिक्षा देते हुए लड़कियों को इन दिनों में साफ़ – सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया । इस प्रतियोगिता में तरनप्रीत कौर , अक्शदीप कौर , सिमरनजीत कौर , शानदीप कौर आदि बच्चों ने भाग लिया ।