मदरलैंड संवाददाता,

सिद्धि पीठ दण्डी स्वामी चौक सिविल लाइन में 38 साल काम करने के बाद पोस्ट मास्टर बलदेव सिंह भट्टी की विदायगी पार्टी की गई जिसमे सीनियर सुप्रिडेंट पोस्ट ऑफिस लुधियाना डॉ अमनप्रीत सिंह ने सम्मानित किया और उनको बधाई दी इस अवसर पर अमनप्रीत ने कहा की भट्टी जी ने बड़ी ईमानदारी के साथ काम किया और हम भगवान से प्रार्थना करते है की वो आगे भी समाज के लिए सेवा करते रहे भट्टी ने कहा की वह बचपन से मास्टर बनना चाहते थे मगर मास्टर तो नहीं पोस्ट मास्टर जरूर बन गए इस मोके पर उनकी पत्नी करमजीत कौर ,बेटा संदीप सिंह ,बेटी मनप्रीत कौर ,ने ड्यूटी के दौरान पूरा साथ दिया इस मौके पर सभी मित्रो और स्टाफ के मेंबर्स ने बलदेव सिंह भट्टी को उपहार दिए और लंबी उम्र की प्रार्थना की

Click & Subscribe

Previous articleअंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया
Next article350 परिवारों को बाटा राशन मेरा पिंड मेरा परिवार …..कमलजीत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here