मदरलैंड संवाददाता
मोतिहारीसिटी/पू च:-कोरोना महामारी से चल रहे संघर्ष के बीच पूर्वी चम्पारण के डीएम ने महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इज्जत परियोजना कार्यक्रम की शुरुआत की है. परियोजना का शुभारंभ पूर्वी चम्पारण के 12 प्रखंडों में एक साथ किया गया है. इस कार्यक्रम का जिले के सभी 27 प्रखंडों में विस्तार किया जाएगा. डीएम ने चकिया प्रखंड कार्यालय में जीविका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया.
वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि महिलाएंं मासिक धर्म के समय कपड़े का प्रयोग करती है. जिस कारण उन्हें अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों पर महज चार रुपये में चार सेनेटरी नैपकिन के पैक मिलते हैं. जिसे महिलाओं के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है.
डीएम ने कहा कि यह पैड मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के अनुरुप है, जो उपयोग के बाद नष्ट हो जाने वाला है. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी 12 प्रखंडों में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है।जिसे सभी 27 प्रखंडों में विस्तारित किया जाएगा। डीएम ने जीविका दीदियों से अपील की है कि वे आम महिलाओं को इसके उपयोग के लिए प्रेरित करें।
यहां बताते चलें कि जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से महिला स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘इज्जत’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत प्रशिक्षु पदाधिकारी दीपशिखा के नेतृत्व में जीविका के माध्यम से महिलाओं को सस्ते दाम में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जाएगा।