मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुसेवक अमरेंद्र झा के आवास में जाम छलकाते नशे की हालत में प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता उर्फ मिथलेश को नवहट्टा थाना पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि नीरज आपूर्ति कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर जय कुमार के साथ जाम छलका रहे थे ‌ । जयकुमार नशापान कर शाम होने का बहाना बना सहरसा निकल गया लेकिन नीरज वहीं रुक गया । इस बीच पुलिस ने गुप्त सुचना पर पहुंच कर नीरज को दबोच लिया । स्थानीय लोगों के अनुसार कोरोना लाकडाउन के दौरान राशन कार्ड एवं खाद्यान्न उठाव से जुड़े कार्य देर रात तक आपूर्ति कार्यालय में संपन्न किए जाते हैं । अनुसेवक की आवास में कर्मियों का खाना भी बनता है और वही कुछ डीलर एवं विभागीय कर्मी जाम भी छलकातें हैं । संघ अध्यक्ष के पकड़ाऐ जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में डीलर थाना में जमा हो गए देर रात तक उसे छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया गया । पुलिस ने बिना किसी दबाव में आए नीरज गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया शराब के नशे में डीलर संघ के अध्यक्ष नीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

Previous articleइंदौर में लॉकडाउन के करीब 70 दिन बाद अनलॉक-1.0 शुरू
Next article2 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here