मदरलैंड संवाददाता,

हसनपुरा(सीवान) ।एमएचनगर थानक्षेत्र के सैदपुरा में चूल्हे के राख फेकने को ले हुये विवाद में एक पक्ष की 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गये। मामला सोमवार संध्या करीब 7 बजे का है। इसको ले थानाक्षेत्र के सैदपुरा निवासी घायल रामप्रकाश यादव द्वारा स्थानीय थाने में गांव के ही 3 महिलाओ समेत 5 लोगो पर गाली-गलौज करते हुये, लाठी-डंडे से पीट कर घायल करने, मंगलसूत्र नोचने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोपी बनाया गया है। आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि सोमवार संध्या करीब 7 बजे मेरी भावज सीता देवी अपने निजी जमीन में राख डालने गई थी। इसी दौरान पड़ोस के ही धन जी यादव उससे गाली-गलौज करने लगे। जब मेरे छोटे भाई की पत्नी ने गाली देने से मना किया तो वे आग-बबूला हो गये और लप्पड़-थप्पड़ व लाठी से उसे मारने लगे। हो-हल्ला सुन जब मैं, मेरी पत्नी, मेरा भाई राजेश यादव व पुत्र मनु यादव बीच-बचाव करने पहुचे तो धन जी यादव, विश्वनाथ यादव, मिना देवी, रानी कुमारी व मनु कुमारी लाठी-डंडे से कर हमलोगों को घायल कर दिया। मेरी भावज के गले से मंगलसूत्र नोच जान से मारने की धमकी दे चलते बने। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त है। जांच कर करवाई की जायेगी।

Click & Subscribe

Previous articleघर का बिजली बिल माफ़ करे बिहार सरकार : समाजसेवी आनन्द
Next article3 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here