मदरलैंड संवाददाता,

सीवान ।लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं भर पाए हैं,उसमें किसान और मज़दूर टाइप के लोग बहुत है।करोना महामारी के चलते ही उनका सारा धंधा पानी चौपट है।घर पर कर्ज़ से जुड़े छह माह के ब्याज को स्थगित करने की माँग की है। इसके साथ उन्होंने चार माह के लिए घर का बिजली बिल और ट्यूबवेल का बिल भी माफ़ करने का आग्रह मुख्यमंत्रीजी किया है। बिजली बिल पर पेनल्टी भी माफ़ किया जाए शिक्षा और घर के ऋण पर ख़र्च मध्य वर्ग की आर्थिक ढांचे का एक बड़ा हिस्सा होता है। मध्यवर्ग इस आर्थिक संकट में बहुत प्रभावित है, ऐसे में घोषणा उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगी।मंगलवार से बिजली की ऑन स्पॉट बिलिंग होगी। मीटर की रीडिंग कर ही उपभोक्ताओं को बिल दिया जाएगा।जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करेंगे उनकी बिजली 1 जुलाई से कटेगी।सोमवार को पेसू में आयोजित बैठक के दौरान सभी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को 100 फीसदी ऑन स्पॉट बिलिंग कराने को कहा गया।सोमवार को पेसू में आयोजित बैठक के दौरान सभी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को 100 फीसदी ऑन स्पॉट बिलिंग कराने को कह गया। वहीं इसके साथ पेसू ने सभी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के डिफेक्टिव मीटर बदलने के निर्देश दिया है।‌वहीं 10 जून से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरूआत होगी।बता दें कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में बिजली बिल जमा करने से उपभोक्ताओं को भले ही राहत मिली हो लेकिन अब बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन कट जाएगा।बिजली कंपनियों ने अब बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतने का फैसला किया है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन 1 जुलाई से काट दिया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleछुट मिलते ही शहर में बढी चहल पहल, लगा जाम
Next articleचुल्हे के राख फेकने को ले हुये विवाद में 2 महिलाएं समेत 4 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here