मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज लाइन बाजार मुख्य पथ पर सबेया हवाई अड्डा के समीप हथुआ अनुमंडल प्रशासन के द्वारा रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के काफिले को उस समय रोक दिया गया। जब वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काफिले के साथ मीरगंज से सबेया हवाई अड्डा पथ होते हुए हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव जा रहे थे। रुपनचक गांव में रालोसपा प्रमुख का गोलीकांड के शिकार हुए जेपी यादव के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित था। परंतु प्रशासन द्वारा मीरगंज से सबेया हवाई अड्डा वाले पथ पर पेट्रोल टंकी के समीप उनके काफिले को पहले से तैनात हथुआ अनुमंडल प्रशासन के द्वारा रोक देने के बाद मुख्य पथ पर गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान काफी देर तक रालोसपा कार्यकर्ताओं और हथुआ अनुमंडल प्रशासन के बीच बहस भी छिड़ी रही। प्रशासन द्वारा रुपनचक गांव जाने के लिए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के काफिले को अनुमति नहीं देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का काफिला भोरे में हत्याकांड के शिकार हुए मृतक रामाश्रय सिंह के परिजनों से मिलने के लिए भोरे के तरफ रवाना हो गया।
Previous articleएशिया का सबसे महंगा तलाक़!
Next articleतीन शराब माफिया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here