दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर मासूम लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है, हर दिन इस वायरस के कारण दुनियाभर में हजारों मौते हो रही है। वहीं लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रह है, इतना ही नहीं अब तो कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप भी ले लिया है जिसके बाद से लोगों के घरों में खाने की किल्लत बढ़ती ही जा रही है न जाने इस वायरस के कारण और ऐसी कितनी मासूम जिंदगियां है जो तबाही के कगार पर आ चुकी है। वहीं अब तक दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 3 लाख 82 हजार के पार हो चुका है और अभी भी इस वायरस का कोई तोड़ नहीं मिल पाया है।

इटली- मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को इटली में 2,01,505 मामले थे जिनमें से 1,05,205 मामले सक्रिय थे और 27,359 लोगों की मौत हो गई थी। यहां संक्रमण की संख्या 2,33,197 पहुंच गई है और 33,475 लोगों की मृत्यु हो गई है।

स्पेन- वहीँ यदि हम बात करें स्पेन की तो 20 अप्रैल तक संक्रमण के कुल मामले 2,00,210 थे और 20,852 लोगों की मौत हो गई थी। स्पेन में कुल संक्रमितों की संख्या 2,86,718 हो गई है और 27,127 लोगों की मौत हुई है।

भारत- जंहा इस बात का पता चला है कि भारत की बात करें तो भारत में 2,07,615 मामलों की पुष्टि हो गई और 8,909 नए केस सामने आए हैं। फिलहाल कुल 97,008 मामले सक्रिय हैं, 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं और 5,815 लोगों की मौत हो गई है।

Previous articleपूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
Next articleपाकिस्तान में कोरोना का आतंक, दिनोंदिन बढ़ते जा रहे संक्रमण के केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here