एजेंसी

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडॉउन में जहां लोगों को कामकाज नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान भी घर में बैठे-बैठे ही 3.6 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है। विराट को यह रकम केवल तीन इंस्टाग्राम प्रायोजित पोस्ट के जरिये हुई। इस प्रकार लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई करने वाले स्टार खिलाड़ियों में विराट एकमात्र क्रिकेटर हैं। इतनी भारी कमाई के बाद भी वह छठे नंबर पर हैं। विराट ने लॉकडाउन के दौरान कुल 3 प्रायोजित पोस्ट किए। उन्हें हर पोस्ट से औसतन 126431 पौंड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई। विराट के इंस्टाग्राम पर 6.2 करोड़ फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम प्रायोजित पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और युवेंट्स क्लब की ओर से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। पहले स्थान पर छठे स्थान पर हैं।
रोनाल्डो ने 12 मार्च से 14 मई के दौरान 1,882,336 पौंड (करीब 17.9 करोड़ रुपए) की कमाई की। रोनाल्डो के 22.2 करोड़ फॉलोवर हैं। वह इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं।भारत में लॉकडाउन 25 मार्च से लगाया गया था। रोनाल्डो के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान और बार्सिलाना क्लब की ओर से खेलने वाले लियोनल मेसी हैं। मेसी ने 4 पोस्टों से 1299373 पौंड (करीब 12.3 करोड़ रुपए) की कमाई की है, उनके 15.1 करोड़ फॉलोवर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ब्राजील के स्टार खिलाड़ी जूनियर नेमार हैं। नेमार को 4 पोस्ट करने के लिए 1,192,211 (लगभग 11.4 करोड़ रुपये) पौंड मिले हैं।
वहीं अमेरिकी एनबीए बास्केटबाल स्टार शकील ओ’नील के इंस्टाग्राम पर 1.7 करोड़ फॉलोवर हैं। शकील ने 16 पोस्टों से 583,628 पौंड (करीब 5.5 करोड़ रुपए) कमाए हैं। वह लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले शीर्ष-5 खिलाड़ियों में एकमात्र गैर फुटबॉलर हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम का प्रभाव अब तक बना हुआ है। बेकहम ने इस दौरान सिर्फ 3 पोस्ट कर 405,359 पौंड (करीब 3.8 करोड़ रुपए) बटोर लिए। इस दिग्ग्ज खिलाड़ी के इंस्टाग्राम पर 6.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं और इसी के साथ ही वह पांचवें नंबर पर हैं।

Click & Subscribe

Previous articleजम्मू : आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
Next articleएक और अश्वेत पुलिस की बेरहमी का शिकार, पेपर स्प्रे से जैमल फ्लॉयड की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here