मदरलैंड संवाददाता,

हसनपुरा(सीवान) ।एमएचनगर थानाक्षेत्र के पडरी गांव में गुरुवार संध्या भावली जमीन में मिट्टी गिराने पर हुये विवाद में 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में मृतक के पुत्र शैलेन्द्र यादव ने बताया कि गुरुवार संध्या करीब 5 बजे गांव के ही लक्ष्मण यादव तथा राजेश यादव मेरे घर के सामने स्थित गैर मजरुआ जमीन पर मिट्टी भरवा रहे थे। जब मेरी भौजाई कुंती देवी ने मिट्टी गिरवाने से मना किया तो दोनों लोग भड़क गये तथा लाठी-डंडे से उसकी पिटाई करने लगे। हो – हल्ला सुन जब मैं, मेरे भाई रविन्द्र यादव व पिता रामनाथ यादव बीच -बचाव करने पहुचे तो लक्षमण यादव, राजेश यादव, मुकेश यादव, राकेश यादव, इंदल यादव, अवधेश यादव, सुगान्ति कुमारी व कलावती देवी द्वारा गाली-गलौज करते हुये, ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे, लोहे के रॉड व फरसा से हमला कर दिया गया। जिससे हम सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में किया गया। जहा घायल रामनाथ यादव (60) की स्थिति की गंभीरता को देखते हुये चिकित्सको द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिये सीवान रेफर किया गया। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र शैलेन्द्र यादव द्वारा एमएचनगर थाने में गांव के ही लक्षमण यादव, राजेश यादव, मुकेश यादव, राकेश यादव, इंदल यादव, अवधेश यादव, सुगान्ति कुमारी व कलावती देवी समेत कुल 8 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। वही एक आरोपी के पुलिस हिरासत में होने की सूचना प्राप्त है। मृतक के 3 पुत्र व 6 पुत्री है। 6 बेटियो व 1 पुत्र की शादी हो चुकी है। घटना से पूरा गांव मर्माहत है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Click & Subscribe

Previous article11th एवेन्यू, गौर सिटी-2 की महिलाओं ने बढ़ाया कर्मचारियों का हौसला
Next articleअब पंचायतवासियों के बीच बांटी जाएगी मास्क और साबून 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here