मदरलैंड संवाददाता,

गोरेयाकोठी (सीवान) । गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर पंचायत में प्राथमिक विद्यालय सानी बसंतपुर को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित प्रवासी मजदूरों की संख्या 45 थी। जिसमें से 14 दिनों के आइसोलेशन के बाद 25 प्रवासी श्रमिकों को नोडल पदाधिकारी राम ध्यान सिंह तथा प्रखंड प्रवक्ता समीम अख्तर द्वारा सर्टिफिकेट देकर होम करंट टाइम करा दिया गया है,तथा साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को पालन रखते हुए और कोई सुझाव दिए गए। इस मौके पर मौजूद सानी बसंतपुर पंचायत के उप मुखिया विश्वकर्मा प्रसाद, संजय सिंह, पहाड़ी सिंह, कविता कुमारी, अर्चना कुमारी, मुंनेवर हुसैन, गुडू कुशवाहा औऱ वर्मा नंद ठाकुर इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleखेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर मारपीट एक जख्मी
Next articleस्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा प्रवासियों की हुई जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here