मदरलैंड संवाददाता,
अब नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों पर झाड़ू ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन से लगाई जाएगी। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बीते साल (जून 2019) में ही नगर विकास एवं आवास विभाग से स्वीकृत व संशोधित डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स) के आलोक में 28-28 लाख की लागत वाली उक्त ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन के साथ दर्जनभर प्रकार के सफाई संसाधन तथा अन्य उपकरणों की खरीद पर लगभग 3 करोड़ 23 लाख 63,224 की खर्च आएगी। नप सभापति ने बताया कि सफाई संसाधनों के अलावें 40-40 लाख की लागत वाले दो अदद बीएस फोर रीफ्यूज कम्पेक्टर मशीन, 25.20 लाख रुपये की दर से दो डम्पर प्लेसर मशीन की भी खरीद की जा रही है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावें मात्र 90 रुपये प्रति डस्टविन की दर से 7588 हाउस-होल्ड डस्टबिन्स, 173 बड़े लीटर-डस्टबिन्स की खरीदारी 2800 रुपये प्रति पीस, 164 व्हील बैरो (हाथ चालित ठेला) 6000 रुपये प्रति पीस, 328 ब्रूम (झाड़ू) 278 रु. प्रति पीस, 328 शोवेल (बेलचा) 240 रुपये प्रति पीस, 328 डस्ट पैन 250 रुपये प्रति पीस, 35 ढाई क्यूबिक मीटर स्टोरेज मेटल बिन्स 35 हजार रुपये की दर से जेम पोर्टल द्वारा क्रय किया जा रहा है। सभापति ने बताया कि डीपीआर के अलावें अन्यान्य कोष से 19 छोटे ट्रेक्टर 3.15 लाख प्रति पीस, 18 मॉड्यूलर टॉयलेट 1.20 लाख प्रति सेट की खरीदारी का निर्णय 14 फरवरी को सशक्त समिति एवं 15 फरवरी को सम्पन्न नप बोर्ड के सर्व सम्मत निर्णय के आलोक में की जा रही है। इसके अलावें नगर परिषद क्षेत्र के सभी 39 वार्डों के लिये 50-50 हजार प्रति पीस की दर से वार्डवार एक एक लैपटॉप की खरीदारी सरकार के ‘जेम पोर्टल’ के माध्यम से खरीद की निविदा शनिवार की शाम अपलोड कर दी गयी है। सभापति ने बताया कि डीपीआर में स्वीकृत दर पर उपरोक्त्त संसाधनों की खरीद में विलम्ब पर स्वयं विभागीय प्रधान सचिव तक ने सख्त एतराज जताया था। लेकिन नप बोर्ड से सर्व सहमत निर्णय के बावजूद कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के स्तर से जारी लॉक डाउन आदेश की पाबन्दियों व अन्यान्य कारणों से कुछ विलम्ब हो गया।