हरप्रीत सिंह,
मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना

 

लुधियाना :-केरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही दिन प्रतिदिन रोज़ मरीज बढ़ रहे है मगर सब्ज़ीमंडी लगाने वालो को किसी की जान की कोई परवाह नहीं गिल रोड अरोड़ा पैलेस के नजदीक बिजली दफ्तर के सामने सुबह 2 बजे से 7 बजे तक लग रही यह सब्ज़ी मंडी वो भी अवैध रूप से और प्रशासन इतना लापरवहा की किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया की इतने लोग कैसे इकट्ठे हो रहे है और इस मंडी की किस ने पेर्मिशन दी जब की लॉक डाउन के चलते सभी सप्ताह मंडी रद्द कर दी गई थी फिर ये मंडी किस के कहने पर लग रही है पुलिस प्रशासन ने क्यों नहीं की कोई करवाई शिमला पूरी थाने के अंदर आते इस इलाके में खुलेआम लग रही सब्ज़ी मंडी जहां लोगो का की भीड़ इकट्ठी हुई है अगर कोई हादसा होता है तो कौन जिम्मेदार होगा

Click & Subscribe

Previous articleबोधगया मठ पर कुछ लोगो की तिरछी नजर
Next articleदीवे थले अंधेरा” नगर निगम दफ्तर के बहार दिशा सूचक पर बोर्डो पर नेताओ का कब्ज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here