हरप्रीत सिंह,
मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना
सरकार के अफसर लगा रहे है सरकार को चूना ….. गुरमीत सिंह कुलार
स्मार्ट सिटी लुधियाना के नगर निगम जोन सी के बहार इलीगल तौर पर लगी हुई है होर्डिंग कहावत है” दीवे थले अंधेरा” नगर निगम कि अधिकारी जो भी इलीगल तौर पर हार्डिंग लगाता है तुरंत ही उस पर कार्रवाई होती है और चालान काटा जाता है मगर नगर निगम दफ्तर के बाहर कांग्रेसी लीडरों की होर्डिंग बड़ी-बड़ी लगी है वह भी दिशा दिशा सूचक पर पूरे आत्म नगर हल्के में हार्डिंग हो से भर दिया गया है नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि सभी अफसर उस इस नगर निगम कार्यालय में रोज आते जाते हैं मगर इन होर्डिंग की ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे आँखे क्यों बंद की हुई है नगर निगम के अफसरों ने क्योंकि यह कांग्रेसी सरकार के लीडरो की होर्डिंग है जब नगर निगम अफसरों को फ़ोन किया गया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया
अकालीदल के आत्म नगर हल्का इंचार्ज गुरमीत सिंह कुलार ने कहा की जहा सरकार को विज्ञापनों से रेवन्यू आना है वही सरकार के अफसर सरकार को चूना लगा रहे है कुलार ने कहा की दिशा सूचक होर्डिंग को तो छेड़ना भी नहीं चाहिए और इतनी साइड खाली पड़ी है वहा पर अपना विज्ञापन लगा सकते है उन्होने कहा की कांग्रेस सरकार के नेताओ के डर से नगर निगम अफसर कोई करवाई नहीं करते अगर आम जनता का लगा हो तो तुरंत चालान काटा जाता है
बी जे पी जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंगल ने कहा की कानून सब के लिए एक होना चाहिए जब बी जे पी पार्टी के नेताओ ने होर्डिंग लगाई थी अपने इलाके में वहा नगर निगम के अधिकारियो ने रातो रात उतार दी थी मगर आज पूरा शहर होर्डिंग से भर दिया है तो नगर निगम के अधिकारियो ने आँखे बंद कर ली है