कुमार विनोद,
मदरलैंड संवाददाता, चंडीगढ़।
चंडीगढ़। आज मलोया कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन ने महिलाओं को  सैनिटरी पैड्स बांटे l कार्यक्रम के आयोजक ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों व पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया l कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के मलोया कॉलोनी के सरकारी हाई स्कूल की तरफ से कोविड-19 कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी को देखते हुए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर एक कैंप लगाया l मलोया  कॉलोनी की ज्यादातर महिलाओं को भयंकर बीमारी से निपटने के लिए एक-एक किट दी गई l जिसमें एक सैनिटाइजर एक बिस्कुट पैकेट और  इम्यूनिटी को बढ़ाने के  बांटे दवाइयां  बांटे गए l कार्यक्रम में मुख्य अथिथी चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी सोंधी व माँ संस्था के अध्यक्ष वरुण तलवार भी मौजूद रहे l इस  कार्यक्रम में मलोया कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मदन लाल परमार रविंद्र परमार नरेंद्र कुमार शर्मा और राकेश शर्मा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मदन लाल परमार ,  रविंद्र परमार , नरेंद्र कुमार शर्मा ,  राकेश मिश्रा , संजय बिहारी ,  उदयराज यादव , रामस्वरूप छाबड़ा ,   प्रमिला , बलदेव शर्मा ,  प्रमिला ,  बलदेव शर्मा , रजन यादव , दीपक सिंगला , आरके त्रिपाठी , आदी सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा l
Previous articleइनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार की ‘राइस शूट नीति’ पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई
Next articleबापूधाम व जानवरों के जलाने के प्लांट पर कांग्रेस का आंदोलन तेज की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here