कुमार विनोद,
मदरलैंड संवाददाता, चंडीगढ़।

7 जून। अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना कलां की जनता की समस्याएं जानने तथा क्षेत्र का विकास करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर विधानसभा चुनाव के दौरान बनाएं गये जोन प्रभारियों के साथ बैठकें कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में हलके के जोन नं 11 से लेकर 23 तक के प्रभारियों के साथ बैठक कर उचाना हलके का हाल जाना।

बैठक में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत उचाना में छह सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है और इस कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की कवायद के तहत गांवों को लाल डोरा मुक्त कर रही है। उन्होंने उचाना वासियों को विश्वास दिलाया कि इस योजना के तहत हलके के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए उनकी तरफ से विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हलके के प्रत्येक गांव में व्यायामशाला का निर्माण हो। उन्होंने पंचायतों से अपील की कि कोई भी पंचायत ढाई एकड़ जमीनपंचायत का प्रस्ताव और नक्शा देकर अपने गांव में व्यायाम शाला का निर्माण करवा सकती है। वहीं उन्होंने गांव धौल और खटकड़ के ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कहा कि दोनों गांवों में जल्द से जल्द पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना वासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उचाना की छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि उचाना कलां की जनता ने विधायक चुनकर जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैउसे वे हर हाल में पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस हलके के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी और रोजगारअच्छी शिक्षाबेहतर स्वास्थ्यग्रामीण क्षेत्रों में सड़कशुद्ध पेयजल समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं में हलके को अव्वल रखा जाएगा।

किसान उत्पाद केंद्र तारखां की तरफ से शिमला मिर्च व खीरे भेंट

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किसान उत्पाद केंद्र तारखां की तरफ से किसान ज्ञानी राम तारखां व पूर्व सरपंच हरिकेश काब्रच्छा ने पोली हाऊस में तैयार शिमाल मिर्च व खीरे की पेटी भेंट की।

इस अवसर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंहजेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह,  पार्टी के जींद जिला प्रधान कृष्ण राठी, विश्ववीर नंबरदार, प्रो. जगदीश सिहाग, जोरा डूमरखां, भले राम श्योकंद, वीरेंद्र कौशिक, अजमेर वकील, महेंद्र लोधर, धोला पहलवान, राजेश खरकभूरा, वीरेंद्र, संदलाना, धर्मवीर श्योकंद, सुरेंद्र, बलवान छातर, दलबीर खटकड़, हरिकेश काब्रच्छा, ज्ञानी तारखां, वीरेंद्र अलीपुरा, महेंद्र गैंडा खेड़ा, कर्मपाल पालवां, ओमदत शर्मा, राजेश झील, सुर्यदेव सुदकैन, मायाराम, अंकुश श्योकंद सहित अन्य जोन प्रभारी मौजूद रहे।

Previous articleकिसान मोर्चा के महामंत्री ने चौकी इंचार्ज को सैनिटाइजर स्टैंड किया भेंट 
Next articleपार्षद अनिल दूबे को कई संस्थाओं ने नेक कार्य के लिए  किया सम्मानित 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here