मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने एक दिवसीय सहरसा दौरे पर कहा कि कोशी में अपराधियों के सहारे सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि जनतांत्रिक विकास पार्टी का प्रयास है जनतांत्रिक विकास पार्टी का प्रयास है कि 30 साल के जंगलराज और महाजंगलराज को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश में तीसरा मोर्चा बने, ताकि बिहार को बड़े एवं छोटे भाइयों के चंगुल से मुक्ति मिल सके और बिहार विकास की ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा यदि किसी कारणवश तीसरा मोर्चा नहीं बन पाता है तो जविपा सभी 243 सीटों पर पूरे मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। वहीं उन्होंने सहरसा जिला अध्यक्ष गोसाई मंडल जी के आवास पर सहरसा, सुपौल, खगड़िया और पूर्णिया के जिला अध्यक्ष व पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और एक मजबूत रणनीति के तहत कोसी समेत पूरे बिहार में चुनाव लड़ने पर भी विचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल में पिछड़ा अति पिछड़ा शोषित पीड़ितों एवं वंचितों पर हमले हो रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में प्रोफेसर अशोक महतो, बैजनाथपुर रूपेश राय, मंगरौनी मुकेश राय समेत कई अन्य लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन आज तक शत प्रतिशत अपराधियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए हैं जविपा इन आपराधिक मामलों में अविलंब कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि यदि लालू यादव का राज जंगलराज था, तो अब नीतीश कुमार का राज महाजंगलराज है जो बच्चे बच्चे तक कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोसी के इलाके में मकान मछली और पशुपालन की अपार संभावनाएं हैं।लेकिन सरकार में व्याप्त अफसरशाही और भ्रष्टाचार ने सब बर्बाद कर रखा है। यहाँ इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। यदि इन इलाकों में व्यापक स्तर से इन उद्योग को बढ़ावा मिले तो लोगों को रोजगार के साथ-साथ किसानों की हालत भी ठीक हो जाए। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान ही नहीं है। कोसी सीमांचल और मिथिलांचल अंग प्रदेश में 90 से 95 प्रतिशत किसान विभाग व्यापक रूप से मकई की खेती पर निर्भर हैं। जिसकी ऊपर यहां काफी होती है। लेकिन मकई न्यूनतम कीमत सरकार द्वारा तय नहीं करने और खरीदने के कारण किसान हमेशा कर्ज में डूबे रहते हैं। उन्होंने बिहार में दर्जनों चीनी मिल झूठ में बंद चीनी मिल जूट मिल और पेपर मिल को भी शुरू करने का मांग किया जिससे कि बिहार की अर्थव्यवस्था बिहार की चौखट अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सकें। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष का तमगा लेकर घूमने वाले नीतीश कुमार एक पेपर मिल चालू नहीं करा सके और पिछले 15 सालों में कोई उद्योग लगाने से नहीं लगा पाए। अनिल कुमार ने कोसी में खुशी में अपराध के बढ़ रहे मामला को लेकर डीजीपी से मुलाकात की बात कही। वहीं सभा को प्रदेश अध्यक्ष जविपा के संजय मंडल ने भी संबोधित किया । बैठक की अध्यक्षता गुसाई मंडल और संचालन राजेन्द्र महतो ने किया ।