मदरलैंड संवाददाता, देवघर
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों व चैम्बर्स ऑफ काॅमर्स के सदस्यों द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से आज देवघर शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहो प्रतिष्ठानों, दुकानों व बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर मास्क का वितरण किया गया। इसी कड़ी उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि कुमार, प्रशिक्षु आईएएस श्री संदीप मीणा टाॅवर चौक, लक्ष्मी मार्केट, बाजल चौक के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहो का भ्रमण कर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया गया। इसके अलावे मौके पर लोगों को सजग और सतर्क रहते हुए कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क व समाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा दुकानदारों को सख्त निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। दुकानों के आगे गोल घेरा बनाते हुए दुकान में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें एवं दुकानों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी सामान मिलेगा। साथ हीं उनके द्वारा सभी लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग अपने दैनिक जीवन में मास्क को शामिल करें एवं घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना न भूलें व दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दे। तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।
 *इसके अलावे मंदिर मोड़ के समीप भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमा शंकर प्रसाद, वीआईपी चौक के समीप जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जसीडीह बाजार के समीप स्थापना उप समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया गया।
Previous articleमहिला की मौत,हत्या या आत्म हत्या।
Next articleकवही में प्रशासन के उपस्थिति में विवादित खाड के सफाई का कार्य हुआ शुरू, दो पक्षों के बीच तनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here