अमेरिका में बीते कई दिनों से चल रहे लोगों में आक्रोश और नस्लवाद के भेदभाव को लेकर हिंसा लगातार भड़कती जा रही है। वहीं अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की हिरासत में हत्या को लेकर लंदन में भी जारी प्रदर्शन बीते शनिवार को और भी तेज हो चुका है। ब्रिटिश राजधानी में नस्लवाद के खिलाफ हो रहे मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भिड़ गए। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई, जिसमें 23 पुलिसकर्मी घायल हो चुके है. इसके बाद पुलिस के लाठीचार्ज में सैकड़ों प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार लंदन के पुलिस अधीक्षक जो एडवर्ड्स ने बताया, कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद पार्लियामेंट स्क्वायर पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए। वहीं इस बात का पता चला है कि वे सरकारी इमारतों की ओर अपना धावा बोलने वाले है। जंहा ऐसे में जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया है। इसके बाद घुड़सवार पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का एक्शन ले रहे है।

जंहा इस बात का पता चला है कि सूचना मिलते ही हालात को और भी काबू कर लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका और लंदन के अलावा फ्लॉयड की हत्या के विरोध में इटली, ग्रीस, जर्मनी, फ्रांस, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

Previous articleअपने करियर में दो वर्ष तक अवसाद और आत्महत्या के ख्यालों से जूझते रहे रोबिन
Next articleरूस में फैलता जा रहा कोरोना का संक्रमण, हज़ारो लोगों की हो रही मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here