पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को समय पर उपचार नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। रविवार को पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और हॉस्पिटल पर इलाज को लेकर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पूर्व सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘दुर्भाग्यवश मेरी भतीजी की सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई है। मैं आप सभी लोगों की चिंताओं के लिए शुक्रिया करता हूं, किन्तु हॉस्पिटल की स्थिति काफी दयनीय है और कई लोग मर रहे हैं। शाहिद सिद्दीकी ने सफदरजंग हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेरी भतीजी की हालात बेहद नाजुक थी, मगर फिर भी उसको न आईसीयू केयर दिया गया और न ही वेंटिलेटर पर रखा गया। हॉस्पिटल लोगों को बचाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं। मुझको दिल्ली के लोगों पर दया आती है। इस वक़्त राजनीति और दोषारोपण नहीं करना चाहिए। दिल्ली में केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच घनिष्ठ तालमेल की आवश्यकता है।
शाहिद सिद्दीकी ने कहा है कि, ‘कोरोना वायरस पर राजनीति करना और आरोप-प्रत्यारोप करना बंद करो। यदि हमारी सरकारें, मीडिया, ब्यूरोक्रेसी, हेल्थ प्रोवाइडर्स, एनजीओ, सोशल सिस्टम और हर एक संस्था एकजुट होकर नहीं खड़े हो सकते हैं, तो हम पर एक बड़ा संकट आने वाला है। यह एक नेशनल इमरजेंसी है।