कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रही दिल्ली की भविष्य की तस्वीर और भयानक होने वाली है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार, दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं। सिसोदिया ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का कहना है फिलहाल दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हो रहा है। जबकि दिल्ली सरकार को लगता है कि यह आरंभ हो चुका है।
सिसोदिया ने यह बात स्टेट डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) की मीटिंग के बाद कही। इसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद थे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 15 जून तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 44 हजार तक जा सकते हैं। आंकड़ा 30 जून तक बढ़कर एक लाख तक हो सकता है। वहीं 15 जुलाई तक कोरोना मामले सवा लेख पहुँच जाएंगे और 31 जुलाई तक संक्रमितों की तादाद साढ़े 5 लाख तक पहुंच सकती है।
मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने जो दिल्ली में केवल दिल्ली के लोगों के इलाज का निर्णय लिया था उसका पलटा जाना ठीक नहीं है, इससे दिल्लीवालों के लिए संकट खड़ा हो गया है। सिसोदिया ने कहा कि बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल से इसपर फिर से विचार करने को कहा गया किन्तु उन्होंने इससे इनकार कर दिया।