मदरलैंड संवाददाता,
छपरा (सारण)।  जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ट में नगर निकायों में चल रही विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी और नगर पंचायतों के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अगले दस दिनो में नगर पंचायत क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। समीक्षा में एकमा और परसा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए यहाँ के कार्यपालक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर देखे कि जहाँ योजना पूर्ण है वहाँ जलापूर्ति हो रही कि नहीं और कहीं समस्या है तो उसे दूर करायी जाय। घर तक पक्की नली-गली योजना की समीक्षा में पाया गया कि दिघवारा में शत् प्रतिशत तथा सोनपुर के 21 वार्डों में 20 वार्ड में यह योजना पूर्ण कर ली गयी है। शेष नगर पंचायतों में भी कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी के द्वारा निदेष दिया गया कि अगले एक माह में सभी नगर पंयायतों में यह योजना पूर्ण करा ली जाय।         नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के द्वारा बताया गया कि छपरा नगर निगम के 10 वार्डों में नल-जल योजना तथा 25 वार्डों में पक्की नली-गली का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। फेज वन के तहत् चार जल मीनार बनाने का लक्ष्य प्राप्त था जिसे पूरा करा लिया गया है फेज टू के तहत् पाँच जल मीनार बनाने का लक्ष्य मिला है जिसपर कार्य चल रहा है। नगर निगम क्षेत्र में आठ ट्यूबेल बनाना था जिसमें छः को पूर्ण करा लिया गया है नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि फेज टू के तहत् नगर निगम क्षेत्र के 22 हजार घरों को नल का कनेक्षन देना है जिसमें 2909 घरों को अभी तक कनेक्शन दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी और इसमे तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के द्वारा निदेषक डीआरडीए को निर्देश दिया गया कि वरीय उप समाहर्ताओं की टीम बनाकर वार्डों में कराये गये कार्यों की जाँच करायें। एक-एक टीम चार-चार वार्डों में विछाये गये पाईप लाइन, नल का कनेक्षन, जलापूर्ति की जाँच कर प्रतिवेदन देगें। जिलाधिकारी द्वारा जल मीनार के कार्य में धीमी प्रगति पर पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता वुडको ने बताया कि इसके श्रमिक मुर्षिदाबाद से आते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी से बात करें, सभी तरह के श्र्रमिकों की सूची पोर्टल पर डाली गयी है वहाँ से कुशल श्रमिक मिल जाएगे।           जिलाधिकारी के द्वारा खनुआ नाला  के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने और शहर को जल जमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया गया। वुडको के सहायक अभियंता आनंद के द्वारा बताया गया कि खनुआ नाला भाग एक में 1450 मीटर नाले की पूरी सफायी करनी है जबकि इसके दूसरे भाग में 1750 मीटर जो करीमचक से स्लूईस गेट तक है, नाले की सफायी कर दी गयी है और उसके वाल का पक्कीकरण कर दिया गया है।  बी सेमिनरी स्कूल के पास नाले के उड़ाहीं का कार्य पूर्ण हो गया है और 200 मीटर पक्कीकरण का कार्य भी किया गया है। सहायक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में तीन कोनिया से पुरानी गुरहट्टी, कोर्ट कैम्पस, ज जे ज कॉलोनी के पीछे वाले हिस्से में सफायी का कार्य किया जा रहा है। शहर को जल जमाव से मुक्ति के लिए 16.5 एचपी के 4 समरसेबुल पंप और एक डीजल पंप, 10 एचपी के 2 तथा 7.5 एचपी के 2 पंप लगाये गये हैं। स्लूइेस गेट के पास दो, करीमचक के पास एक वी सेमिनरी के पास दो तथा साढ़ा ढाला के पास एक पंप लगा हुआ है। निचले इलाके में जल निकासी हेतु तीन होंडा पंप और नमामि गंगे के तहत् प्राप्त पंप का भी इस्तमाल किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि 16.5 एचपी का दो और पंप एक सप्ताह के अंदर प्राप्त हो जाएगा। इससे शहर में जल जमाव की स्थिति नहीं आने दिया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा जेल गेट के सामने और गुदरी के पास हो रहे जल जमाव की समस्या को दूर कराने का निर्देश दिया गया।       जिलाधिकारी के द्वारा नगर क्षेत्र में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा बताया गया कि शहर में 31 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है और प्राप्त सूची के अनुसार जो शेष बचे हैं उसे शीघ्र हीं चालू करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा साढ़ा ओवर फ्लाई के नीचे से दारोगा राय चौक होते हुए ब्रहमपुर तक स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए सुनिल पाण्डेय, सदर एसडीओ श्रीमती अभिलाषा शर्मा, नगर पंचायतां के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, वुडको के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Previous articleदो हत्याकांड का हुआ खुलासा , सात गिरफ्तार
Next articleएकमा में चार कोरोना पॉजिटिव, सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here