मदरलैंड संवाददाता,

गोरेयाकोठी(सीवान) ।प्रखण्ड के हरपुर पंचायत में चल रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत नल-जल योजना को लेकर बीपीआरओ अवनीश कुमार की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की समीक्षा बैठक हुई। सात दिन का अल्टीमेटम देने के बाद बीपीआरओ अवनीश कुमार द्वारा अलग-अलग पंचायतों का दौरा किया जा रहा है।आपको बताते चलें कि हरपुर पंचायत में 13 वार्ड है, जिसमें वार्ड नं 9 को छोड़ कर सभी वार्ड में वार्ड पार्षद द्वारा काम पूरा किया जा चुका है।हरपुर पंचायत के वार्ड नं 9 के उप मुखिया को काम कराने का प्रभार मिला है जो अभी तक अधूरा है। वहीं इस मुद्दे पर अधिकारियों का कहना है कि समय पर काम पूर्ण नहीं होने की स्थिति में पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत करवाई की जाएगी। वैसे वार्ड पार्षद से राशि वसूल कर मुखिया कर अध्यक्षता में दूसरे को प्रभार सौंप कर कार्य करवाया जाएगा। गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सभी पंचायतो में जो-जो वार्ड पार्षद काम नहीं करवाये है उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बीपीआरओ अवनीश कुमार, हरपुर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार सिंह और हरपुर पंचायत मुखिया साजिया जरीन,पंचायत सचिव अरुण कुमार तिवारी उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleआशा कार्यकर्ता के घर मे घुस कर स्कूटी और एक बाईक को किया आग के हवाले
Next articleअपराधियों ने लूट पाट के दौरान चाकू मारकर युवक को किया घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here