पानापुर(सारण) । प्रखंड के चकिया गांव में ग्रामीण सड़क को वर्षो से अतिक्रमण किये लोगो पर प्रशासन का डंडा गुरुवार को चला ।भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीओ रणधीर प्रसाद ने इस सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया।सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि चकियां गांव निवासी अजीत सिंह ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर किया था।दर्ज अपील में उन्होंने रामबदन सिंह वगैरह द्वारा सरकारी जमीन में पक्के दालान का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया था ।हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को जिले से पहुँचे सैकड़ो महिला एवं पुरुष पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी जमीन में बने दालान को जेसीबी की मदद से गिराया गया।तथा उसके मलवे को सड़क से हटाकर कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।इसके अलावे सड़क को अवैध रूप से  अतिक्रमित किये लोगो के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी।इस दौरान थानाध्यक्ष के डी यादव सहित सैकड़ों पुलिस के जवान एवं अंचलकर्मी मौजूद थे।
Previous articleएनयूजे(आई) ने गढ़देवी मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध कराया मास्क
Next articleभीषण गर्मी में भी रनिंग स्टाफ से कराया जा रहा ओवर ड्यूटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here